Navy Officer Death Penalty: कतर की अदालत ने पिछले साल गिरफ्तार किए गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को दी गई मौत की सजा पर विचार करने की भारत की अपील स्वीकार कर ली है। 8 पूर्व नेवी अफसरों (Ex Navy Officers) की मौत की सजा के खिलाफ भारत सरकार (Modi Government) ने यह याचिका दायर की है। कतर की अदालत (Court of Qatar) ने 23 नवंबर 2023 को इसे स्वीकार कर लिया और अब अपील का अध्ययन कर जल्द इस पर सुनवाई शुरू करेगी। माना जा रहा है कि कतर की सरकार (Qatar Government) ने ये कदम भारत के कूटनीतिक स्तर (Diplomatic Level) पर उठाये गए 3 कदमों की वजह से लिया है।