Putin Dinner में Shashi Tharoor लेकिन LoP Rahul Gandhi, Kharge को क्यों नहीं, क्या बोले Pawan Khera?

Putin Dinner : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन की भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति भवन में आयोजित राज्य भोज पर कांग्रेस में आंतरिक विवाद भड़क गया है। 5 दिसंबर 2025 को पुतीन के सम्मान में हुए इस भोज में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किया गया, जबकि पार्टी के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया। थरूर ने कहा कि उन्हें

विदेश मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष के तौर पर आमंत्रित किया गया और वे निश्चित रूप से जाएंगे। जब उनसे राहुल गांधी को न बुलाने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने हैरानी जताई, “मैं इसकी जानकारी नहीं थी।” थरूर ने पुरानी प्रथा का हवाला देते हुए कहा कि पहले लीडर्स ऑफ ऑपोजिशन को नियमित रूप से बुलाया जाता था, जो अब बंद हो गई है।”

और पढ़ें