Kamal Kaur Death News Update: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के मर्डर ने पूरे समाज के सामने एक सवाल खड़ा कर दिया है। कमल कौर की हत्या के आरोप में सीसीटीवी फुटजे के आधार पर पुलिस ने जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह नामक दो लोगों को पकड़ा है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह मेहरों को हत्या का मास्टरमांइड बताया है. हीं अब पुलिस को हत्या से पहले कमल कौर के साथ दुष्कर्म की आशंका है. वीडियो में देखिए इस केस से जड़ी हर जानकारी…