सोमवार शाम मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय यानी कि इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी कि आरपीजी दागा गया, जिससे साइट पर विस्फोट हो गया।मौके पर पहुंचे पंजाब के डीजीपी वीरेश कुमार भवरा ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि शाम करीब 7.45 पर हुए इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है. भवरा ने कहा कि आगे की जांच जारी है।हमले की
पुष्टि करने वाले वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इमारत की एक दीवार पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा, जिसके अंदर खिड़की के शीशे बिखरे हुए थे। बता दें कि एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानि की आरपीजी एक कंधे से दागी जाने वाली, टैंक-रोधी हथियार प्रणाली है जो विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेटों को दागती है। साइट पर मौजूद अधिकारियों ने कहा कि हथियार उस पर लिखे लॉट नंबर के अनुसार ‘मेड इन चाइना’ था।विस्फोट के तुरंत बाद मोहाली को सील कर दिया गया और चंडीगढ़ पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया टीम यानी कि क्विक रिएक्शन टीम SSP के एस चहल के साथ मौके पर पहुंची।
… और पढ़ें