Babbar Khalsa Terrorist Arrested: Babbar Khalsa International के आतंकवादी Parwinder singh उर्फ Pindi को UAE से India के लिए प्रत्यर्पित कर लिया गया है। Punjab के DGP Gaurav yadav ने इस बारे में एक विस्तृत बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण की प्रक्रिया इसलिए सफल रही, क्योंकि पंजाब पुलिस और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों ने मिलकर बेहतर तालमेल के साथ काम किया था।
———————————————-