Pune Porsche Accident: घटना (pune accident) के एक घंटे से भी कम समय के बाद, स्थानीय विधायक सुनील टिंगरे (sunil tingre) को किशोर के पिता का फोन आया और वे पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां उसे ले जाया गया था। टिंगरे (sunil tingre) ने जोर देकर कहा कि यह पुलिस (pune police) पर दबाव डालने के लिए नहीं था।