Pune Rain: आज पुणे में मूसलाधार बारिश (pune rains) की चेतावनी दी गई है. जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. घाट शिखर में अति मूसलाधार बारिश (rain) का अनुमान है जबकि अन्य भागों में मध्यम बारिश (rain news) होने का अनुमान मौसम विभाग की तरफ से जताया गया है. साथ ही कोकण के रायगढ़, सातारा जिले के घाट शिखर में मूसलाधार बारिश का ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग जिले के साथ नाशिक, पुणे, कोल्हापुर जिले के घाट शिखर में जोरदार बारिश का ‘ऑरेंज’ अलर्ट दिया गया है. देखिये | Weather Update