Pune Accident: पुणे पोर्शे हादसे (pune porsche accident) में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। नाबालिग आरोपी का ब्लड सैंपल बदलने के मामले में (pune accident case) दो डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस (pune police) अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि गिरफ्तार किए अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ अजय तावरे (ajay tawre) ने ब्लड सैंपल लेने से दो घंटे पहले नाबालिग के पिता के साथ 14 बार फोन बार फोन पर बात की थी।