Pune Porsche Accident: पुणे पुलिस (pune police) की एफआईआर के मुताबिक, नाबालिग आरोपी रात 9:30 बजे से आधी रात तक अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट में शराब पी रहा था. इसके बाद उसने दूसरे होटल में रात 1 बजे तक शराब पी. बाद में वह अपने दोस्तों के साथ पोर्शे कार (porsche car accident) में बैठकर निकल गया. कल्याणीनगर इलाके में लापरवाही से कार चलाकर आरोपी ने बाइक सवार दो इंजीनियर छात्रों की जान ले ली. दोनों मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले थे. पुणे के पुलिस (pune police) आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि एक प्रमुख बिल्डर के 17 वर्षीय बेटे ने रविवार की सुबह अपनी लक्जरी पोर्शे टायकन को मोटरसाइकिल से टक्कर मारने (pune car accident) से पहले दो पबों में से एक में केवल 90 मिनट में ₹48,000 खर्च किए…
