Pune Porsche News Today : पुणे में पोर्श कार (pune porsche accident) से कुचलकर दो इंजीनियरों की मौत के बाद कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने एक्स पर लिखा, नरेंद्र मोदी (pm modi) दो भारत बना रहे हैं, जहां न्याय भी धन पर निर्भर है। उन्होंने (rahul gandhi) कहा कि बस-ट्रक ड्राइवर द्वारा गलती से टक्कर मारने पर उन्हें 10 साल की जेल होती है और दो लोगों को कार से कुचलकर मारने वाले नशे में धुत अमीर लड़के को निबंध लिखवाकर छोड़ दिया जाता है। सुनिए क्या बोले राहुल गांधी (rahul gandhi)