Pune Helicopter Crash: पुणे के बावधन बुद्रुक गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश की खबर है. इस हादसे में तीन लोगों की जान जा चुकी है, मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम रवाना है. बताया जा रहा है ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरने के तुरंत बाद हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना सुबह 7:00 बजे से 7:10 बजे के बीच हुई. इस क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दुर्घटना होने का अंदेशा है. हालांकि हादसे की सटीक जानकारी के लिए आधिकारिक जांच चल रही है. आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. हिंजवडी पुलिस स्टेशन (पिंपरी चिंचवड़ पुलिस) और विमानन अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
Three people, including two pilots and an engineer, died after a helicopter crashed in Maharashtra’s Pune district and caught fire on Wednesday morning. The incident took place around 6:45 am in hilly terrain in the Bavdhan area after the helicopter took off from a helipad located at a golf course in the vicinity. According to the police, the helicopter was carrying three people onboard. It was not immediately known whether it was a government or a private chopper.