यदि आप पीपीएफ (PPF) में निवेश (invest) करते हैं तो महीने (month) की 5 तारीख आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होती है। यदि आप 5 तारीख तक पैसा जमा कर देते हैं तो 5 तारीख से लेकर महीने के अंतिम तारीख के बीच में जो भी बैलेंस (balance) होता है, उस पर उसी महीने का जोड़कर ब्याज (interest) मिल जाता है।