नोटबंदी: विपक्ष ने संसद के बाहर किया विरोध प्रदर्शन; राहुल गांधी बोले- “यह अब तक का सबसे बड़ा घोटाला”

केंद्र सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का विरोध सड़क से लेकर संसद तक जारी है। संसद की कार्रवाई में खलल डालने के बाद अब विपक्ष ने संसद के बाहर भी इस फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के एक समूह ने संसद के बाहर गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले पर

एतराज़ जताते हुए प्रदर्शन किया। हाथों में स्लोगन लिखे कार्ड पकड़े हुए नेताओं ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में आएं और इस मुद्दे पर बोलें। बड़े नोटों को अमान्य करने के निर्णय को दुनिया का सबसे बड़ा अचानक किया गया प्रयोग करार देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटंबदी को एक घोटाला बताया और कहा कि इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी से नहीं पूछा। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस को संसद में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा।

और पढ़ें