Agneepath पर 13 राज्यों में कोहराम, एक मौत, कहीं गाड़ियां खाक तो कहीं बसों को किया गया राख

बिहार से शुरू हुआ आग्निपथ योजना का प्रदर्शन इतनी तेजी से फैल रहा है की कई राज्य इसकी आंच में तपने लगे हैं. शनिवार को आरजेडी ने बिहार बंद का ऐलान किया था. लेकिन प्रदशर्नकारियों ने सुबह से ही आग और राख का खेल शुरू कर दिया…बसों, ट्रकों और गाड़िय़ों को खाक करना शुरू कर दिया.