Raebareli lok Sabha seat: कांग्रेस (congress) के लिए अब सेफ सीट माने जानी वाली वायनाड से अगर प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) जीतने में सफल रहती हैं तो ऐसा पहली बार होगा कि नेहरू-गांधी। परिवार (gandhi family) के तीन सदस्य एक साथ संसद का हिस्सा होंगे। इससे कांग्रेस पार्टी (congress party) पर परिवारवाद और सिर्फ एक परिवार को बढ़ावा देने का आरोप लगना लाजिमी है। सोनिया गांधी (sonia gandhi) इस समय राज्यसभा की सदस्य हैं।