Priyanka Gandhi Oath: प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली, जिससे गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत को नई पीढ़ी में आगे बढ़ाया गया। गांधी परिवार की यह यात्रा पंडित जवाहरलाल नेहरू से शुरू हुई थी, जिसे इंदिरा गांधी ने आगे बढ़ाया। संजय गांधी और राजीव गांधी के निधन के बाद उनकी पत्नियां सोनिया गांधी और मेनका गांधी ने संसद में कदम रखा। इसके बाद राजीव और संजय के बेटे राहुल गांधी और वरुण गांधी ने भी सांसद बनकर परिवार की विरासत को जारी रखा। अब प्रियंका गांधी ने शपथ लेकर इस ऐतिहासिक सिलसिले को नई दिशा दी है। आइए, इस मौके पर गांधी परिवार के संसद में दिए गए यादगार भाषणों पर एक नज़र डालते हैं।
Priyanka Gandhi In Parliament: Priyanka Gandhi Vadra took her oath as a Member of Parliament in the Lok Sabha, continuing the Gandhi family’s presence in Indian politics. The Gandhi family’s political journey began with Jawaharlal Nehru, followed by Indira Gandhi. After the deaths of Sanjay and Rajiv Gandhi, their spouses Sonia Gandhi and Maneka Gandhi entered Parliament. Later, Rahul Gandhi and Varun Gandhi, the children of Rajiv and Sanjay, also became MPs. Today, Priyanka Gandhi Vadra has taken her oath, marking the continuation of the family’s political legacy. Here is a throwback of Gandhi family’s speeches.