Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग(uttarkashi tunnel) में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए टीम और तकनीक के साथ आस्था का भी सहारा लिया जा रहा है। क्षेत्र(uttarkashi) के ग्रामीणों के दबाव पर अब कंपनी प्रबंधन ने सुरंग के बाहर बौखनाग(baba bokh naag) देवता का मंदिर स्थापित किया है। पूजा, आस्था सभी उपाय अपनाए जा रह हैं, वहीं पहले इस मंदिर को हटाकर सुरंग(uttarakhand tunnel) के अंदर कोने में स्थापित किया गया था। यहां बचाव अभियान में इस्तेमाल के लिए आ रही हर मशीन(auger machine) को चलाने से पहले पूजा की जा रही है। मंगलवार को भी पूजा-पाठ की गई।