Prayagraj Flood: देशभर में मौसम का मिजाज (Weather Update) कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है। कई राज्यों में तो भारी बारिश (Rains In UP) की वजह से तबाही का मंजर भी सामने आया है। मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश सहित कई उत्तरी राज्यों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। IMD ने कहा कि बारिश से तापमान (IMD Weather Report) में दो से चार डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। उत्तर प्रदेश में नदियों के बढ़ते जलस्तर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) के पहचान वाले तमाम इलाके बाढ़ में डूब चुके हैं तो वहीं वाराणसी समेत कई शहरों में नदियां उफान पर है।