BPSC Protest: जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने BPSC मुद्दें (prashant kishor on bpsc) पर कहा, “… सत्य और न्याय आधारित व्यवस्था बने उसके लिए जो लड़ाई और संघर्ष शुरू किया गया है उसे और धार दी जाएगी… मैं उन बच्चों को खुद प्रशिक्षित करूंगा ताकि वे लोग बिहार के समाज में जाए और लोगों को बताएं कि जब आपके साथ अन्याय होता है तो किसी की जाति या धर्म नहीं देखा जाता है… गरीबों और सामान्य लोगों के साथ अन्याय हो रहा है… हम लोगों का मानना है कि छात्रों के साथ अन्याय हुआ है…”
