Migrant Workers पर कथित हमले के बीच Bihar लौट रहे Migrant Workers ने क्या कहा?| Prashant Kishor

तमिलनाडु (tamilnadu) से संघमित्रा एक्सप्रेस(sanghmitra express) से अपने गृह नगर दानापुर(danapur) पहुंचे बिहारी प्रवासी मजदूरों का कहना है कि दक्षिणी राज्य में उन्हें निशाना बनाया गया. इन मजदूरों का दावा है कि तमिलनाडु(tamilnadu) में रहने वाले लोग हिंदी बोलने वाले मजदूरों को पीट रही है और राज्य सरकार(state government) इन मजदूरों की मदद के लिए कुछ नहीं कर रही है। प्रवासी मजदूरों का कहना है कि उनके जिन साथियों को

तमिलनाडु(tamil nadu) में ही रहना पड़ रहा है ,वे डर में जी रहे हैं और जो वहां से वापस लौटने में कामयाब रहे वे कभी वापस न जाने की कसम.

और पढ़ें