प्रशांत किशोर, जन सुराज पार्टी के संस्थापक, ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर गांधी मैदान में अनशन शुरू किया था। 2 जनवरी से शुरू हुआ उनका अनशन, 4 जनवरी की रात को पटना पुलिस द्वारा जबरन समाप्त कर दिया गया। पुलिस ने प्रशांत किशोर को धरनास्थल से उठाकर हिरासत में ले लिया और इस दौरान उनका आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की, जिसमें थप्पड़ मारने जैसी घटनाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने उन्हें पटना एम्स में स्वास्थ्य जांच के लिए भेजा।….वहीं बताया ये भी जा रहा है कि पीके की अब गिरफ्तारी हो चुकी है.