Prajwal Revanna Case: AAP की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal ने सोमवार को केंद्र सरकार से अपील की कि सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण के आरोपी जेडीएस (JDS) सांसद प्रज्वल रेवन्ना (prajwal revanna) को घसीटकर स्वदेश लाया जाए, चाहे वह जहां भी हों. इसपर बात करते हुए उन्होंने मोदी (pm modi) से ये अपील की है, साथ ही आप नेता सौरभ भरद्वाज (saurabh bharadwaj) भी इसपर बोले, सुनिए पूरा बयान (saurabh bharadwaj speech) .