Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश की सोलंग वैली में ताजा बर्फबारी के बाद प्रकृति ने सफेद चादर ओढ़ ली है। अटल टनल से लेकर सोलंग वैली तक हर ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। लाइव बर्फबारी के इस जादुई नजारे ने पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कुल्लू-मनाली घूमने पहुंचे हजारों पर्यटकों ने यहां बर्फ के बीच जमकर मस्ती की। बर्फ में खेले गए खेलों और प्राकृतिक नजारों ने सभी का दिल जीत लिया। सोलंग वैली की इस खूबसूरत बर्फबारी ने देशभर के लोगों को यहां आने के लिए आकर्षित किया है।