पिछले दिनों जम्मू-पुंछ हाईवे पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए लुधियाना के चनकौआ कलां गांव के हवलदार मनदीप सिंह के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ग्रामीण और रिश्तेदार आ रहे हैं और परिवार में दुख बांट रहे हैं। शहीद मनदीप की दादी और मां का कभी रो रो कर बुरा हाल है। जवान बेटे की मौत से बड़ा कोई दुख नहीं है। शहीद की पत्नी जगदीप
कौर अपनी दो बेटियों और बेटे के साथ अलग कमरे में रो रही है. गांव की महिलाएं भी उन्हें सांत्वना दे रही हैं। शहीद के चाचा रिटायर्ड सूबेदार जसबीर सिंह ने बताया कि वर्ष 2005 में मनदीप सिंह सेना में भर्ती हुए थे. उसके दो भाई और एक बहन है। सिर पर बाप नहीं और बूढ़ी माई है। पत्नी और दो बच्चे भी हैं। उन्हें कल दोपहर सेना का फोन आया और इस दुखद घटना के बारे में पता चला। आज शहीद का पार्थिव शरीर राजोरी से रवाना होगा और उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे गांव में किया जाएगा.
… और पढ़ें