जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले के पीछे बंदूकधारियों की व्यापक तलाश के बीच, ग्रामीणों ने अपनी आपबीती सुनाई है। आतंकवादियों ने 4 मई को भारतीय वायुसेना के वाहन पर हमला किया था। जिसमें 1 जवान शहीद हो गए थे, ऐसे में आम लोगों ने बताया कि कैसे उनके बच्चे रो रहे थे और जानवर यहां वहां भाग रहे थे।