Politicians with Criminal Background: दागी सांसदों और विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट (SC on Politicians with Criminal Record) के कड़े रवैये के बाद एक तरफ बिहार की राजनीति (Bihar Politics) में तो घमासान मचा ही है, दूसरी तरफ देश की संसद भवन पर भी नजर डाले तो 233 सांसद ऐसे चुनकर आए हैं, जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं… दागी नेताओं से सत्ताधारी बीजेपी समेत कोई भी दल अछूता नहीं है… ऐसे में जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर क्या है सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला और इस फैसले के पीछे क्या है वजह…