सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है….. जो किसी रेलवे स्टेशन का है…. इस वीडियो में पुलिसकर्मी लड़की से कोरोना रिपोर्ट मांग रहे हैं… नहीं होने पर लड़की को कोरोना टेस्ट कराने की बात कही जाती हैं,….. लड़की कोरोना टेस्ट न कराने की बात करते हुए ड्रामा करने लगती है और पुलिसवालों को धमकी देती है…..लड़की कहती है…. आपको जिसे बुलाना है… बुला लो मैं कोरोना टेस्ट नहीं करवाऊंगी…