Shaista Parveen News: उमेश पाल हत्याकांड (umesh pal hatyakand) को आज दो साल होने को हैं.. और यही वो घटना है जिसके बाद यूपी के प्रयागराज (prayagraj) में काफी कुछ बदल गया.. बाहुबली अतीक अहमद के एक बेटे का पहले एनकाउंटर हुआ.. उसके बाद दो अंजान युवकों ने अतीक और उसके छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी.. इस घटना के बाद से ही अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन (shaista parveen) का कुछ पता नहीं चला है.. शाइस्ता के पीछे यूपी पुलिस लगी हुई है.. लेकिन अब तक वो हिरासत में नहीं आई है.. लेकिन इसी बीच शाइस्ता का ठिकाना पुलिस को मिल गया है… और कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द कोई बड़ा एक्शन ले सकती है.. तो चलिए इस वीडियो में आपको विस्तार से बताता हूं…