Qatar indian navy officers: कतर(qatar) में फांसी की सजा पाने वाले भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों (ex indian officers navy news) की वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी(pm modi) ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) के पद पर तैनात भारतीय विदेश सेवा (IFS Officer) के अधिकारी दीपक मित्तल (IFS Deepak Mittal) को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। कतर में भारत ये राजदूत रह चुके दीपक मित्तल(deepak mittal) के रिश्ते वहां की सरकार के साथ बड़े अच्छे माने जाते हैं। इससे पहले दीपक मित्तल(deepak mittal), पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव (Kulbhushan Jadhav) की फांसी टलवाने में भी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं।