PM Modi On Pathan: पीएम मोदी ने संसद में की शाहरुख खान की फिल्म Pathaan की तारीफ!| PM Modi Speech

फिल्म ‘पठान’ वर्ल्डवाइड 865 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। रिलीज के दिन से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लोकसभा में पीएम मोदी ने पठान (PM Modi On Pathaan) की विश्वव्यापी सफलता को गर्व से संबोधित करते हुए श्रीनगर के थिएटरों के बारे में भी कहा. सुनिए क्या कुछ कहा PM Modi ने.