प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (NARENDRA MODI) ने गुरुवार को ऑनलाइन गेमर्स (ONLINE GAMES) के साथ मुलाकात की। पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स नमन माथुर(NAMAN MATHUR) , अनिमेश अग्रवाल (ANIMESH AGARWAL), मिथिलेश पाटणकर (MITHILESH PATANKAR), पायल धारे (PYALE DHARE), अंशु बिष्ट (ANSHU BISTH), तीर्थ मेहता(TIRTH MEHTA) और गणेश गंगाधर (GANESH GANGADHAR) से अपने दफ्तर पर टेबल टॉक की। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री (ONLINE GAMING INDUSTRY) और उसकी चुनौतियों के बार में गेमर्स से बातचीत की।
