PM Modi Uttarakhand Visit : देवभूमि उत्तराखंड से विशेष अनुराग रखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (pm modi) गुरुवार को गंगोत्रीधाम (pm modi gangotri dham) के शीतकालीन गद्दीस्थल मुखवा आ रहे हैं। पिछले सवा तीन साल में प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) का उत्तराखंड का यह 13वां दौरा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar singh dhami) ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें राज्य में चल रही शीतकालीन यात्रा और इस संबंध में उठाए गए कदमों की जानकारी दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देवभूमि आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत प्रोत है। उन्होंने कहा कि मैंने काशी में कहा था की मां गंगा ने बुलाया है लेकिन अब मुझे लगता है कि मां गंगा ने मुझे अब गोद ले लिया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने अपील कि कि कॉर्पोरेट मीटिंग और डेस्टिनेशन वेडिंग देवभूमि में करें।
Prime Minister Narendra Modi, who holds a deep affinity for Uttarakhand, is visiting Gangotri Dham’s winter seat, Mukhwa, on Thursday. This marks his 13th visit to the state in the past three years. During his tour, he addressed a public gathering, emphasizing Uttarakhand’s spiritual energy. He remarked that while he once said in Kashi that “Mother Ganga has called me,” he now feels that “Mother Ganga has adopted me.” Modi also urged people to consider Uttarakhand for corporate meetings and destination weddings.