PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे (pm modi us daura) पर अमेरिका पहुंच गए हैं। वह गुरुवार तड़के वॉशिंगटन पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। आज रात पीएम मोदी की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में मुलाकात (pm modi donald trump meet) होगी, और दोनों साथ में डिनर भी करेंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहरे हुए हैं। व्हाइट हाउस में दोनों नेताओं की द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसमें व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और इमिग्रेशन पर चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी के साथ उनकी डेलीगेशन की कुल 6 बैठकें होंगी।