दिल्ली विश्वविद्यालय में वीर सावरकर के नाम पर एक नए कॉलेज के निर्माण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। बीजेपी इसे एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम मान रही है, जबकि कांग्रेस ने इस पर पलटवार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों के साथ-साथ वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास करेंगे, जिसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।