बता दें की आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंडिया गेट पर ‘कार्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा ।इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) की तरफ जो रास्ता जाता है, उसे ही पहले राजपथ (Rajpath)कहा जाता था.