प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू (central vista Avenue) और कर्तव्य पथ (kartavya Path)का उद्घाटन करेंगे। पीएम इसी के साथ इंडिया गेट (India gate) पर नेताजी (Subhash Chandra Bose) की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। बता दें की आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री मोदी इंडिया गेट पर ‘कार्तव्य पथ’ का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ कर्तव्य पथ कल से आम लोगों के लिए खुल जाएगा ।इंडिया
गेट से राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhawan) की तरफ जो रास्ता जाता है, उसे ही पहले राजपथ (Rajpath)कहा जाता था. लेकिन अब सरकार ने इसका नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है. दरअसल सेंट्रल विस्टा पर चल रहे काम के चलते पिछले कई महीनों से इस रास्ते पर बैरिकेडिंग थी, लेकिन अब इस पूरे कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है और इसे खोला जा रहा है. सरकार का कहना था कि ‘राजपथ’ सत्ता का प्रतीक था और उसे ‘कर्तव्य पथ’ का नाम दिया जाना बदलाव का सबूत है और यह सार्वजनिक स्वामित्व और सशक्तीकरण का एक उदाहरण भी है. इस फैसले के बाद अब तमाम सड़कों पर कर्तव्य पथ के साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं.
… और पढ़ें