TMC पर पीएम मोदी का हमला, कहा- बिहार के बाद अब बंगाल से विदा करेंगे जंगलराज

पीएम मोदी ने कहा कि सिंगूर में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल की जनता अब “असली परिवर्तन” चाहती है। उन्होंने कहा कि लोग 15 साल से चले आ रहे “महा-जंगलराज” को बदलने के इरादे से यहां पहुंचे हैं।

PM Modi Bengal Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि सिंगूर में उमड़ा जनसैलाब इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल की जनता अब “असली परिवर्तन” चाहती है। उन्होंने कहा कि लोग 15 साल से चले आ रहे “महा-जंगलराज” को बदलने के इरादे से यहां

पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि जैसे बीजेपी-एनडीए ने देश को जंगलराज से बाहर निकाला, वैसे ही अब बंगाल की जनता टीएमसी के महा-जंगलराज को विदा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने सिंगूर की रैली को बंगाल की नई कहानी की शुरुआत बताया।

और पढ़ें