केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को लेकर संसद में चल रहा हंगामा लगातार आठवें दिन जारी रहा। राज्यभा में विपक्ष ने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में उपस्थित हों और सदन में नोटबंदी के फैसले पर जवाब दें। साथ ही विपक्ष ये भी चाहता है कि पीएम मोदी अपने उस बयान के लिए माफी मांगे जिसमें उन्होंने इल्ज़ाम लगाया कि विपक्ष कालेधन के समर्थन में है। वहीं
प्रधानमंत्री पंजाब के बठिंडा जिले में एम्स की आधारशिला रखने पहुंचे। यहां अपने दिए भाषण में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और कालाधन दीमक की तरह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मंच से बोलते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी के कारण लोगों को हो रही परेशानी के लिए उनसे माफी मांगी और कहा कि वह मध्यम वर्ग और गरीब को शोषण से बचाना चाहते हैं। अपने भाषण में उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने मोबाइल फोन को अपना बटुआ बना सकते हैं। आज की टेक्नोलॉजी ऐसी है कि मोबाइल से पेमेंट और अपना पूरा कारोबार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए चुनाव मायने नहीं रखते। वह सिर्फ किसानों की भलाई करना चाहते हैं। इससे पहले संसद में एक बुक लॉन्च के मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि विपक्ष को नोटबंदी के फैसले पर इसलिए तकलीफ हो रही है क्योंकि उन्हें तैयारी का मौका नहीं मिला।
… और पढ़ें