PM Modi Meets Musk: शिवोन जिलिस सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई की सलाहकार भी हैं और साथ ही ब्लूमबर्ग बीटा की निवेश टीम की संस्थापक सदस्य भी हैं। शिवोन जिलिस की प्रतिभा को देखते हुए साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने वेंचर कैपिटलिस्ट की 30 अंडर 30 की सूची में जगह दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन
मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क के साथ एक महिला भी मौजूद रहीं। दरअसल ये महिला शिवोन जिलिस हैं और उन्हें एलन मस्क की पार्टनर बताया जा रहा है। शिवोन जिलिस और एलन मस्क के तीन बच्चे हैं और पीएम मोदी के साथ मुलाकात में दोनों के बच्चे भी दिखाई दिए। इस मुलाकात के बाद ही शिवोन जिलिस चर्चा में बनी हुई हैं। खास बात है कि शिवोन जिलिस का भारत से भी नाता है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं शिवोन जिलिस। एलन मस्क की पार्टनर…
… और पढ़ें