PM Modi Meets Musk: शिवोन जिलिस सैम ऑल्टमैन की कंपनी ओपनएआई की सलाहकार भी हैं और साथ ही ब्लूमबर्ग बीटा की निवेश टीम की संस्थापक सदस्य भी हैं। शिवोन जिलिस की प्रतिभा को देखते हुए साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने वेंचर कैपिटलिस्ट की 30 अंडर 30 की सूची में जगह दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका दौरे के दौरान व्हाइट हाउस में दिग्गज अरबपति कारोबारी एलन मस्क से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान एलन मस्क के साथ एक महिला भी मौजूद रहीं। दरअसल ये महिला शिवोन जिलिस हैं और उन्हें एलन मस्क की पार्टनर बताया जा रहा है। शिवोन जिलिस और एलन मस्क के तीन बच्चे हैं और पीएम मोदी के साथ मुलाकात में दोनों के बच्चे भी दिखाई दिए। इस मुलाकात के बाद ही शिवोन जिलिस चर्चा में बनी हुई हैं। खास बात है कि शिवोन जिलिस का भारत से भी नाता है। तो आइए जानते हैं कि कौन हैं शिवोन जिलिस।
एलन मस्क की पार्टनर
Shivon Zilis is an advisor to Sam Altman’s company, OpenAI, and also a founding member of Bloomberg Beta’s investment team. Recognizing her talent, Forbes included her in the ’30 Under 30′ list for venture capitalists in 2015.
On Thursday, during Prime Minister Narendra Modi’s visit to the U.S., he met billionaire entrepreneur Elon Musk at the White House. During this meeting, a woman was seen alongside Musk—Shivon Zilis.
She is reportedly Elon Musk’s partner, and the couple has three children together, who were also present during the meeting with PM Modi.
Following this meeting, Shivon Zilis has been in the spotlight. Interestingly, she also has a connection to India So, let’s take a closer look at who Shivon Zilis is.