Pm Modi Highest Civilian Award List: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस दौरे pm modi mauritius daura) पर हैं। पीएम मोदी (pm modi) को दुनिया भर में सम्मान मिलता है। पीएम मोदी (pm modi) को 21 देश अपना सर्वोच्च सम्मान भी दे चुके हैं। मंगलवार को मॉरीशस (mauritius) ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देने की घोषणा की। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम (navinchandra ramgoolam) ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ से सम्मानित किया। मॉरीशस की ओर से यह सम्मान पाने वाले पीएम मोदी पांचवें विदेशी नागरिक हैं।