Lok Sabha Election 2024: हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने कहा है कि उनका कोई परिवार (pm modi family) नहीं है और देशवासी ही उनका परिवार हैं. राहुल गांधी (rahul gandhi) की रैली में लोग उनसे यह भी पूछ रहे हैं कि वह कब शादी (rahul gandhi marriage) करने की योजना बना रहे हैं. हमने आम लोगों से बात की कि क्या उन्हें लगता है कि किसी राजनेता की वैवाहिक स्थिति उसकी राजनीति (indian politics) को प्रभावित करती है. इस तरह उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त की.
