PM Modi In Australia:ऑस्ट्रेलिया के सिडनी(sydney australia) में पीएम मोदी(pm modi) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया(australia) में ऐसी कई जगहें हैं जो अब भारतीयकृत हैं… जैसे किसी के लिए पैरामट्टा स्क्वायर ‘परमात्मा चौक’ है… मैंने सुना है कि हैरिस पार्क में लखनऊ(lucknow) के ‘चाट’ और जयपुर(jaipur) की ‘जलेबी’ बहुत स्वादिष्ट मिलती है… मैं चाहता हूं कि आप सभी मेरे मित्र ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज(anthony albanese) को उस स्थान पर ले जाएं…