लखनऊ के ऐशबाग रामलीला समारोह से बोले पीएम मोदी; कहा- “आतंकवाद को पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जा सकता”

“आतंकवाद के खिलाफ पूरे विश्व को एकजुट होना होगा”। ये शब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लखनऊ की ऐतिहासिक ऐशबाग रामलीला से बोलो। दशहरा के अवसर पर लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे विश्व में यह साबित कर दिया है कि भारत कमज़ोर देश नहीं है। पीएम मोदी ने विजयदशमी की शुभकामनाएं देते हुए ‘जयश्रीराम’ के

उद्धोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि विजयदशमी का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का पर्व है। हम रावण को तो हर साल जलाते हैं, लेकिन इस परंपरा से हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमारे भीतर और आस-पास जो बुराइयां हैं उन्हें ऐसे ही खत्म करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसकी कोई सीमा और मर्यादा नहीं है। आतंकवाद को पनाह देने वालों को बख्शा नहीं जा सकता। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी भ्रष्टाचार और स्वच्छता पर भी बोले। लैंगिक समानता पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि बेटे और बेटी में अंतर कर हम कितनी बेटियों को मार देते हैं। किसी भी समाज या संप्रदाय में बेटियों के अधिकार समान होने चाहिए। मोदी ने कहा कि युद्ध के मैदान में गीता कहने वाले भगवान कृष्ण को हम युगपुरुष मानते हैं। धरती का मार्ग युद्ध का नहीं, बुद्ध का है। हम युद्ध से बुद्ध की यात्रा वाले लोग हैं।

और पढ़ें