World Championship 2023: उनके(neeraj chopra news) आवास पर भी लोग खुशी और गर्व से झूम रहे हैं।जीत की खबर सुनते ही बधाईयों और लड्डू बंटने का सिलसिला शुरु हो गया था। बेटे की जीत पर नीरज(neeraj chopra) के पिता(neeraj chopra father) ने भी खुशी व्यक्त की।नीरज चोपड़ा(neeraj chopra world championship 2023) की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाईयां मिल रही हैं. इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर खुशी जाहिर की।