PM Modi Brunei Visit : ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया (Sultan Hassanal Bolkiah), जिनसे मिलने पीएम मोदी (pm modi) जा रहे हैं, दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) सितंबर के पहले हफ्ते में ब्रुनेई (Brunei) और सिंगापुर (singapore) का दौरा करेंगे. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई ( Brunei) की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। ब्रुनेई (Brunei) के सुल्तान (Sultan Hassanal Bolkiah) ने पीएम मोदी (pm modi) को निमंत्रण भी दिया था। ब्रुनेई (Brunei) के बाद पीएम मोदी (pm modi) सिंगापुर (singapore) जाएंगे। देखिये वीडियो