Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने 370 सीटों पर जीतने का लक्ष्य रखा है…और एनडीए को 400 से ज्यादा सीटों पर जीतने का लक्ष्य है…ऐसे में बीजेपी किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहती है…इसके साथ लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने की तैयारी में हैं… यही वजह है कि हर राज्य को साधने में लगी हुई है… दक्षिण के राज्यों में बीजेपी कमजोर है लेकिन एनडीए के पुराने साथियों के सहारे यहां पर भी कांग्रेस और सहयोगियों को वाक ओवर नहीं देना चाहती है… तो वहीं कांग्रेस पार्टी इन दिनों साउथ में पेपर के हिसाब से देखा जाए तो मजबूत स्थित में है… जहां एक तरफ राहुल गांधी ने केरल को अपना सियासी ठिकाना बना रखा है…तो वहीं कर्नाटक-तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है… और तमिलनाडु में भागीदार है…. ऐसे में बीजेपी इन मिशन साउथ फतह पर काम कर रही है…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में साउथ के लिए क्या है बीजेपी का प्लान…
