BMC में BJP की जीत के बाद पीएम मोदी का तंज, कहा- चौथे-पांचवें नंबर की पार्टी बन गई कांग्रेस

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति और विकास विरोधी सोच की वजह से जनता ने उसे नकार दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज देश की जनता विकास, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व चाहती है

PM Modi Assam Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों असम दौरे पर हैं। कालियाबोर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि जिस पार्टी का जन्म मुंबई में हुआ, वही पार्टी अपने ही जन्मस्थान पर चौथे या पांचवें नंबर पर सिमट गई। पीएम मोदी ने कहा

कि कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति और विकास विरोधी सोच की वजह से जनता ने उसे नकार दिया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आज देश की जनता विकास, स्थिरता और मजबूत नेतृत्व चाहती है, न कि भ्रम और वंशवाद की राजनीति।

और पढ़ें