नोटबंदी के फैसले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मांगी जनता की राय, जानिए कैसे दे सकते हैं फीडबैक

पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से नोटबंदी के फैसले पर राय मांगी और इसका मूल्यांकन करने को कहा। ये राय मोबाइल फोन में मौजूद नरेंद्र मोदी एप के ज़रिए मांगी गई। उन्होंने जनता से एक सर्वे में हिस्सा लेने को कहा जहां 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों के बंद करने के संबंध में कई सवाल पूछे गए हैं जिसका उन्हें जवाब देना है। ये सवाल कुछ इस तरह

हैं कि आप मोदी सरकार के 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले के बारे में क्या सोचते हैं तो आपको इसका जवाब एक मीटर पर अपनी उंगली फेर कर देना होगा। इसी तरह इस सर्वे में और भी कई सवाल हैं जैसे कि क्या आप सोचते हैं कि भारत में ब्लैक मनी है, क्या आप सोचते हैं कि भ्रष्टाचार और कालेधन से लड़ना चाहिए और इसे दूर करना चाहिए। क्या आपको नोटबंदी के कारण सामने आ रही दिक्कतों से परेशानी है। वहीं इसके एक सवाल में आपको एक डायलॉग बॉक्स दिया गया है जिसमें आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी सुझाव लिखकर भेज सकते हैं। नोटबंदी को लेकर जो ये सर्वे किया जा रहा है इसे डिमोनेटाइज़ेशन सर्वे का नाम दिया गया है। और इसे जन-जन की बात कहा गया है। तो इस एप में रजिस्टर कर आप नोटबंदी पर अपनी राय सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचा सकते हैं।

और पढ़ें