PM Kisan Yojana: बीती 15 नवंबर 2023 को 15वीं किस्त (pm kisan 15th installment) जारी हुई थी, जिसके बाद अब बारी 16वीं किस्त (pm kisan 16th installment date 2023) की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी-मार्च में ये किस्त (pm kisan 16th installment date) जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर अंतरिम बजट (antrim budget) में योजना के लाभ (किस्त के पैसे) को बढ़ाया जाता है, तो ये लाभ अप्रैल 2024 के बाद से लागू होगा। ऐसे में 16वीं किस्त (pm kisan 16th installment) में लाभार्थियों को पुराने नियम के हिसाब से यानी किस्त में 2 हजार रुपये ही मिल पाएंगे।