Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot: पिछले दिनों राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में जारी अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट (Ashok gehlot vs Sachin Pilot) विवाद पर Congress के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक कर सुलह करने की कोशिश की थी… इस सुलह के बाद कांग्रेस नेता Sachin Pilot ने कहा है कि हम अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं… यदि सरकार जांच नहीं करेगी तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा..
