Maldives News: मालदीव पर अब बॉयकॉट (boycott maldives) का असर दिखने लगा है। मालदीव (maldives vs lakshadweep) को भारत के बॉयकॉट से हर दिन करोड़ों का नुकसान हो रहा है। जिस देश का रेवेन्यू ही टूरिस्ट और टूरिज्म (maldives tourism) से आए उसकी ऐसे में हालत खराब होना जाहिर है। हालात संभालने के लिए मालदीव (maldives) ने अपने यहां घूमने का खर्चा भी आधा कर दिया, फिर भी भारतीय उसके यहां जाने को तैयार नहीं हैं।